दिल्ली

चाणक्य नीति के अनुसार अगर पुरुष करते हैं यह काम रोज, तो जल्दी हो जाते हैं बूढ़े

Anshika
12 April 2023 12:01 AM IST
चाणक्य नीति के अनुसार अगर पुरुष करते हैं यह काम रोज, तो जल्दी हो जाते हैं बूढ़े
x
आचार्य चाणक्य की चाणक्य नीति में कई ऐसी बातों का जिक्र किया गया है जिन्हें लोग आज भी अपनी निजी जिंदगी में उतारते हैं। अपने नीति शास्त्र में उन्होंने पुरुष और स्त्री के संबंधों के बारे में भी खुलकर बातें की है और उन्हें कैसे सही रखा जा सकता है यह भी उन्होंने बताया है ।

Chanakya Shastra: मनुष्य जीवन पद, परिवार, विद्या और धर्म के इर्द गिर्द घूमता है. चाणक्य ने एक श्लोक के जरिए बताया है कि अगर जीवन को आर्थिक, मानसिक तौर पर सुरक्षित रखना है तो किन चीजों का पालन करना चाहिए.आचार्य चाणक्य की चाणक्य नीति में कई ऐसी बातों का जिक्र किया गया है जिन्हें लोग आज भी अपनी निजी जिंदगी में उतारते हैं। अपने नीति शास्त्र में उन्होंने पुरुष और स्त्री के संबंधों के बारे में भी खुलकर बातें की है और उन्हें कैसे सही रखा जा सकता है यह भी उन्होंने बताया है ।चाणक्य नीति या चाणक्य नीतिशास्त्र चाणक्य द्वारा रचित एक नीति ग्रन्थ है। संस्कृत-साहित्य में नीतिपरक ग्रन्थों की कोटि में चाणक्य नीति का महत्त्वपूर्ण स्थान है। इसमें सूत्रात्मक शैली में जीवन को सुखमय एवं सफल बनाने के लिए उपयोगी सुझाव दिये गये हैं।

चाणक्य ने अपनी नीतियों में इंसान के कर्मों से लेकर उनके भविष्य तक की सारी बातें बताई हैं। चाणक्य नीति ने उन्हें इस बात का भी जिक्र किया है कि कौन से लोग पहले बूढ़े हो जाते हैं और उनके कर्म कैसे होते हैं ।साथ ही उन्होंने कुछ उपाय भी बताए हैं जिनको आजमाकर आप जल्द बूढ़े होने से बच सकते हैं ।

आचार्य चाणक्य के अनुसार जो लोग बहुत ज्यादा यात्रा करते हैं वो लोग जल्दी बूढ़े हो जाते हैं क्योंकि ऐसे लोगों की दिनचर्या ठीक नहीं होती है। ऐसे लोग अपने खान-पान का भी ध्यान नहीं रख पाते हैं और इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में अपना ध्यान ना रखने की वजह से वह जल्दी बूढ़े हो जाते हैं लेकिन ऐसे लोगों को तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए।

चाणक्य नीति में बताया गया है कि जिन महिलाओं को समय-समय पर शारीरिक सुख नहीं मिलता है वह जल्दी बूढ़ी हो जाती हैं ।आचार्य चाणक्य ने कहा कि ऐसी महिलाओं को सावधान होना चाहिए जिनको समय-समय पर शारीरिक सुख नहीं मिल पाता है। चाणक्य नीति में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि जो लोग ज्यादा काम नहीं करते हैं और बंध कर एक जगह रह जाते हैं तो वह भी जल्द बूढ़े हो जाते हैं. आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) के अनुसार, घोड़े का काम दौड़ना और मेहनत का काम करना होता है, लेकिन अगर वह इसे छोड़ दे और उसे हमेशा बांधकर रखा जाए तो वह जल्दी बूढ़ा हो जाता है.मनुष्य जीवन पद, परिवार, विद्या और धर्म के इर्द गिर्द घूमता है. इन्हें सुरक्षित रखने के लिए व्यक्ति जी तोड़ मेहनत करता है लेकिन कई बार अथाह प्रयासों के बाद छोटी सी गलती हमारे परिवार और भविष्य को अंधकार में डाल देती है. चाणक्य नीति में इन चारों चीजों को संयोए रखने का अचूक तरीका बताया गया है.

Next Story