दिल्ली

नागरिकता बिल: दिल्ली में उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने संभाला मोर्चा, दागे आंसू गैस के गोले

Sujeet Kumar Gupta
13 Dec 2019 12:59 PM GMT
नागरिकता बिल: दिल्ली में उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने संभाला मोर्चा, दागे आंसू गैस के गोले
x

नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी इसे लेकर लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं. अब जामिया मिलिया इस्लामिया में छात्र इस एक्ट को लेकर विरोध कर रहे हैं।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी को अंजाम दिया तो वहीं पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. इस विरोध प्रदर्शन में छात्रों के साथ छात्राएं भी शामिल हैं. ये छात्र केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. गुरुवार रात से ही विरोध प्रदर्शन के लिए एकत्रित होने लगे थे.

देखते ही देखते सुबह हजारों छात्र जामिया यूनिवर्सिटी के बाहर सड़क पर उतर आए और विरोध जताना शुरू किया. इस दौरान छात्रों ने पुलिस पर पत्थर भी फेंके. जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और छात्रों पर काबू पाने के लिए लाठियां भी भांजी।


Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story