दिल्ली
दिल्ली के नजफगढ़ में पानी को लेकर हुयी झड़प, घायल युवक की अस्पताल में मौत
Shiv Kumar Mishra
29 Jun 2020 9:18 AM IST
x
Clashes over water in Najafgarh, Delhi
दिल्ली: 27जून को नजफगढ़ में कथित तौर पर पानी को लेकर हुई झड़प में बुरी तरह पीटे गए एक आदमी का आज अस्पताल में निधन हो गया. मृतक के भाई ने बताया, "उसके साथ मारपीट की खबर मिलते ही मैंने इसकी सूचना पुलिस को दी. थाने में पूछताछ के दौरान उसकी तबियत बिगड़ी जिसके बाद हम उसे अस्पताल ले आए." जहां इनकी मौत हो गई है.
फिलहाल दिल्ली पुलिस अस्पताल पहुँच गई और शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्यवाही कर रही है. जबकि झगड़े के केस दर्ज कर अब हत्या की धाराओं में तरमीम करने का काम किया जाएगा. नजफगढ़ में पानी को लेकर हमेशा ही झगड़ा होता रहता है. लेकिन अब तक पानी को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये है. चूँकि अभी तो दिल्ली में कोरोना को लेकर वैसे ही हडकम्प मचा हुआ है.
यकायक हुई मौत से परिजन हैरान है. वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है.
Next Story