दिल्ली के कारोबारी में Coronavirus की पुष्टि से 4 शहरों में मचा हड़कंप
इटली से लौटे दिल्ली के एक कारोबारी में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद चार शहरों में हड़कंप मच गया है. दरअसल, दिल्ली के मयूर विहार में रहने वाला कारोबारी इटली से लौटने के बाद आगरा गया था. वहां उसने अपने रिश्तेदारों के साथ समय बिताया था.
यही नहीं वो अपने घर बुलंदशहर भी गया था. अब शहरों में रहने वाले उसके रिश्तेदारों को पूरी निगरानी में रखा गया है. आगरा से उसके 4 रिश्तेदारों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के अलग वार्ड में भर्ती किया गया है. वहीं बुलंदशहर में उसके 5 रिश्तेदारों पर भी जिला अस्पताल में नजर रखी जा रही है
. इन सभी के सैंपल जांच के लिए पुणे भेजे गए हैं. इसके अलावा नोएडा के जिस स्कूल में कोराबारी का बेटा पढ़ता है उसे 6 मार्च तक बंद कर दिया गया है. इटली से लौटने के बाद उसने घर पर बच्चों को पार्टी दी थी. इसमें शामिल कुछ बच्चों के सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं.