मनीष सिसोदिया का बड़ा आरोप, बोले- 'BJP का एक नेता अरविंद केजरीवाल की हत्या की धमकी दे रहा है..'
नई दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर गुजरात और एमसीडी में चुनावी हार के डर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया और इसमें दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी की संलिप्तता का आरोप लगाया। सिसोदिया ने जोर देकर कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) इस तरह की क्षुद्र राजनीति से डरती नहीं है।
गुजरात व MCD हारने के डर से बौखलाई व @ArvindKejriwal जी को अपनी साजिशो मे फँसाने मे फेल भाजपा उनकी हत्या का ताना-बाना बुन रही है
— Manish Sisodia (@msisodia) November 25, 2022
इस तरह खुलेआम दिल्ली के मुख्यमंत्री को हत्या की धमकी देने वाले मनोज तिवारी के खिलाफ सख्त कारवाई करते हुए गिरफ्तार कर इस पूरी साजिश की जाँच होनी चाहिए
उन्होने कहा कि गुजरात और एमसीडी चुनावों में हार के डर से बीजेपी अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश रच रही है। उनके सांसद मनोज तिवारी अपने गुंडों से खुलेआम केजरीवाल पर हमला करने के लिए कह रहे हैं और उन्होंने पूरी प्लानिंग कर ली है। आप डरने वाली नहीं है। इनकी ओछी राजनीति और इनकी गुंडागर्दी का जवाब जनता देगी।
Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/7YGfY9CxLC
— Manish Sisodia (@msisodia) November 25, 2022
मनोज तिवारी ने केजरीवाल की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की थी
मनीष सिसोदिया का ये बयान मनोज तिवारी के उस ट्वीट के जवाब में आई थी, जिसमें उन्होंने एमसीडी चुनावों के लिए भ्रष्टाचार और टिकटों की बिक्री के हालिया आरोपों को उजागर करते हुए अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की थी।
अरविंद केजरीवाल जी की सुरक्षा को लेकर मैं चिंतित हुँ,क्योंकि लगातार भ्रष्टाचार,टिकिट बिक्री व जेल में बलात्कारी से दोस्ती व मसाज प्रकरण को लेकर AAP कार्यकर्ता व जनता ग़ुस्से में हैं।इनके MLA पिटे भी हैं। इसलिए दिल्ली के सीएम के साथ ऐसा ना हो.. सजा न्यायालय ही दे 🙏
— Manoj Tiwari 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) November 24, 2022
मनोज तिवारी ने कहा, "मैं अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं क्योंकि लोग और आप कार्यकर्ता लगातार भ्रष्टाचार, टिकटों की बिक्री (एमसीडी चुनाव के लिए), बलात्कारी से दोस्ती और जेल की घटनाओं से नाराज हैं। उनके विधायकों की भी पिटाई की गई है। यह नहीं होना चाहिए।" दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ हो…'।