दिल्ली

कोरोना संभावितों का टेस्ट फ्री में करेगा वन रूपी क्लीनिक

Shiv Kumar Mishra
23 March 2020 4:38 PM IST
कोरोना संभावितों का टेस्ट फ्री में करेगा वन रूपी क्लीनिक
x
उच्च न्यायालय के आदेश पर रेल स्टेशन परिसर में यात्रियों की हिफाज़त के लिए बनाया गया वन रूपी क्लीनिक अब कोरोना संभावित लोगों का टेस्ट फ्री में करने जा रहा हैं।

रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों की हिफाज़त के लिए बनाया गया वन रूपी क्लीनिक अब बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश पर कोरोना वायरस के संदिग्ध लोगों का टेस्ट फ्री में करने जा रहा है. फिलहाल मुंबई के 18 उपनगरीय स्टेशन पर यह सुविधा उपलब्ध होगी। वन रूपी क्लीनिक के प्रमुख डॉ राहुल घुले ने बताया कि आज बड़े पैमाने पर लोग कोरोना से भयभीत हैं।

ऐसे में लोग हिचक भी रहे हैं। अगर किसी को इस संबंध में कोई भी टेस्ट करनी हो तो वे वन रूपी क्लीनिक में आकर फ्री में अपना टेस्ट करवा सकते हैं। मामला संदेहास्पद हो तो वे होने पर उन्हें तुरंत उसे कस्तूरबा अस्पताल में आगे की पुष्टि के लिए रवाना किया जायेगा। वर्तमान में वन रूपी क्लीनिक मुंबई सेंट्रल, ग्रांट रोड, कुर्ला, चेंबूर, मानखुर्द, नायगाव, पनवेल, भांडुप, ठाणे, कलवा, मुंब्रा, डोंबिवली, टिटवाला, उल्हासनगर, अंबरनाथ, नालासोपारा, विरार और पालघर में कार्यरत है.

Next Story