दिल्ली में कोरोना और उसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का कहर बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया है कि बीते दो दिनों में आए कोरोना के मामलों में 84 फीसदी ओमिक्रॉन के केस हैं। वहीं उन्होंने ये भी बताया कि आज राजधानी में कोरोना के लगभग 4000 नए मामले आ सकते हैं।
सत्येंद्र जैन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज आने वाले मामलों के साथ ही दिल्ली की संक्रमण दर बढ़कर 6.5 फीसदी हो सकती है। इस वक्त दिल्ली के अस्पतालों में 202 मरीज भर्ती हैं।
राजधानी में कुल संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 14,54,121 हुई है जिनमें से 14,20,615 मरीज ठीक हुए हैं लेकिन 25109 लोगों की मौत हुई। फिलहाल दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज 8397 हैं जिनमें से 4759 मरीज अपने अपने घरों में उपचाराधीन हैं। जबकि अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर 307 हुई है। इनके अलावा 195 मरीजों को कोविड निगरानी केंद्र में भर्ती किया गया है।
रविवार को आए थे 3194 नए मामले
रविवार को लगातार दूसरे दिन दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में एक फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं पिछले एक दिन में 3194 नए मामले भी सामने आए हैं। इस दौरान एक मरीज की कोरोना संक्रमण के चलते मौत भी हुई। इस साल दोनों दिन दिल्ली में कोरोना संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत हुई है।
रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 69650 सैंपल की जांच में 4.59 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 3194 लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि 1156 मरीजों को छुट्टी दी गई है। बीते शनिवार की तुलना में संक्रमण दर 3.68 से बढ़कर 4.59 फीसदी तक पहुंच गई है। हालांकि जांच में करीब पांच हजार सैंपल की कमी आई है।