सुप्रीमकोर्ट के बाद कोरोना का नीति आयोग पर हमला, एक अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन फिर सुप्रीमकोर्ट के कर्मचारी को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अब नीति आयोग में एक अधिकारी #COVID19 से संक्रमित पाया गया है. इस खबर के बाद नीति आयोग की बिल्डिंग को पूरी तरह सील कर दिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक नीति आयोग के उप सचिव प्रसाशन अजीत कुमार ने बताया कि दिल्ली में नीति आयोग की बिल्डिंग को पूरी तरह से डिसइनफेक्ट और सैनिटाइज करने के लिए दो दिन सील किया जा रहा और साथ ही आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ऑटोनोमस इंस्टीट्यूट ऑफ डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले 14दिनों में कोरोना के दोगुने होने की दर 8.7 है. जबकि पिछले 7दिनों के में यह 10.2दिन और पिछले 3दिनों में यह लगभग 10.9दिन है.पिछले 7दिनों से 80जिलों में और पिछले 14दिनों से 47जिलों में कोरोना का कोई नया मामला दर्ज़ नहीं किया गया है जबकि 39 जिलों में पिछले 21दिनों और 17जिलों में पिछले 28दिनों से एक भी कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया है.
बता दें कि अब लगभग तीस हजार के आसपास कोरोना पीड़ितों की संखया पहुंच चुकी है जबकि मृतकों की संखया लगभग एक हजार में कुछ ही कम है. भारत में #COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 29435 हो गई है, जिसमें 21632 सक्रिय मामले, 6868 ठीक / डिस्चार्ज, 934 मौतें और 1 माइग्रेट शामिल हैं.