दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ्ते बढ़ाया गया, अब 24 मई तक रहेंगी पाबंदियां
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार को थामने के लिए लगाया गया लॉकडाउन अब एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए 17 मई को खत्म होने वाले लॉकडाउन को एक हफ्ते बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा सीएम ने वैक्सीन की कमी पर केंद्र सरकार को चिठ्ठी भी लिखी है.
सीएम ने बताया कि दिल्ली में लॉकडाउन का अच्छा असर देखने को मिल रहा है. 26 अप्रैल के बाद से नए मामलों में धीरे-धीरे कमी भी आने लगी है और पिछले दो-तीन दिन में संक्रमण की दर भी घटती हुई देखी जा रही है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का इस्तेमाल हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर और संसाधन को मजबूत करने में किया गया.
#WATCH | Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal says, "We are extending the lockdown for one more week. Instead of tomorrow, lockdown is extended till next Monday, 5 am in Delhi." pic.twitter.com/Z7cO361LlR
— ANI (@ANI) May 16, 2021
सीएम ने कहा कि दिल्ली में कल सुबह 5 बजे तक लॉक डाउन था. जिसे दिल्ली में अच्छे स्तर की रिकवरी को देखते हुए या कोरोना तेज़ी से कम हो रहा है, लेकिन जो बढ़त दिल्ली ने बनाई है हम नहीं चाहते हैं कि वो ख़त्म हो. इसलिए एक हफ़्ते लॉक डाउन बढ़ा रहे हैं. अगले सोमवार की सुबह 5 बजे तक लॉक डाउन बढ़ाया जा रहा है.
पिछले 24 घण्टे में साढ़े 6 हजार कोरोना केस आये हैं. संक्रमण दर भी शनिवार से 1% घटकर 10% तक आ गयी है. उम्मीद करता हूं कि अगले एक हफ्ते में ज्यादा रिकवरी होगी. धीरे धीरे दिल्ली ट्रैक पर आ रही है. वहीं पाबंदियां पहले जैसी ही रहेंगी.