दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंचा, बीते 24 घंटे में 1379 नए केस
नई दिल्ली : देश में कोरना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7 लाख पार गया गया है और अब तक 19 हजार 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख पार कर गया है. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश की राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1379 नए मामले सामने आए और इस दौरान 48 लोगों की जान चली गई. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के अभी 100823 मामले हैं और अब तक 3115 की जान जा चुकी है. बीते 24 घंटे में 749 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होने वाले का आंकड़ा बढ़कर 72088 हो गया है.
#COVID19 cases in Delhi cross 1 lakh mark, with 1379 new cases reported in the last 24 hours. Total number of cases stands at 1,00,823 including 72,088 recovered/discharged/migrated and 25,620 active cases. 48 deaths reported today; the death toll is at 3,115: Delhi Govt pic.twitter.com/C8MgN44I6t
— ANI (@ANI) July 6, 2020
उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि कोरोना मामलों की संख्या करीब एक लाख पहुंच गई है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या करीब 72,000 हो गई है. पिछले हफ्ते कोरोना की स्थिति में और अधिक सुधार हुआ है. जैसे जून के महीने में हम टेस्ट किया करते थे तो हर 100 में से 35 कोरोना मरीज़ निकलते थे, अब 100 में से 11 ही कोरोना मरीज़ निकलते हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजाना 20,000 से 24000 टेस्ट हो रहे हैं. सभी अस्पतालों में मिलाकर करीब 5100 मरीज हैं यानी करीब 10,000 बेड खाली हैं. इस समय दिल्ली में टेस्टिंग की कोई समस्या नहीं है. एप्प के ऊपर आप देख सकते हैं कि कहां कितने बेड खाली हैं. घरों में 25,000 मरीजों में 15000 मरीजों का इलाज चल रहा है. जून में 1 दिन दिल्ली में करीब 125 मौत हुई थी लेकिन अब करीब 60 मौत हो रही हैं.