दिल्ली में तेजी से बढ़ते संक्रमण के मामले चिंताजनक स्थिति पैदा कर रहे हैं। करीब सात महीने बाद दिल्ली में सबसे अधिक 98 हजार सैंपल की जांच में 15.34 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं। पिछले एक दिन में ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों ने 15 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं संक्रमण की दर भी अब 15 फीसदी पार चली गई है।
बता दें कि गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 15097 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान छह मरीजों की भी मौत की पुष्टि भी की गई है| वहीं 6900 मरीजों को एक दिन में छुट्टी दी गई है। बता दें कि पिछले एक दिन में 98,434 सैंपल की जांच की गई थी। इसी के साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमित मामले बढ़कर 14,89,463 हुए हैं जिनमें से अब तक 14,32,838 मरीज ठीक भी हुए हैं लेकिन 25,127 मरीजों की अब तक मौत हुई है।
विभाग ने जानकारी दी है कि दिल्ली के अलग अलग अस्पतालों में कोरोना संक्रमित 24 मरीजों की हालत सबसे गंभीर है। इन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। वहीं 211 कोरोना मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से ऑक्सीजन थैरेपी दी जा रही है। फिलहाल दिल्ली में अभी कोरोना के 31,498 मरीज उपचाराधीन हैं| जिनमें से 14,937 मरीजों का उपचार उनके घरों में चल रहा है। इनके अलावा अस्पतालों में 1091 मरीजों को भर्ती किया गया है जिनमें से 87 मरीजों की रिपोर्ट अब तक सामने नहीं आई है। बता दें कि अस्पतालों के अलावा कोरोना के 460 संक्रमित मरीजों को अलग अलग कोविड निगरानी केंद्रों में भी रखा गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली सरकार के अनुसार अस्पतालों में अभी भी 11,489 बिस्तर खाली हैं जबकि कोविड निगरानी केंद्रों में 3831 और 157 बिस्तर खाली पड़े हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में रिकॉर्ड टीकाकरण भी चल रहा है। पिछले एक दिन में 1.41 लाख लोगों को वैक्सीन लगी है। अब तक दिल्ली में 1.15 करोड़ आबादी दोनों खुराक लेकर टीकाकरण पूरा कर चुकी है।
24 घंटे में दिल्ली के इतने इलाके सील
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1260 नए इलाकों को सील किया गया है। यहां एक से अधिक कोरोना मरीज मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इन इलाकों में सभी प्रकार की छूट पर रोक लगाई गई है। ताकि संक्रमण के प्रसार को काफी हद तक रोक कर रखा जा सके। इसी के साथ ही दिल्ली में अब तक 5168 इलाके सील किए जा चुके हैं।