दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बीते गुरुवार को कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके के कुशल चौक पर 16 अप्रैल को हुई हिंसा के सिलसिले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोग चचेरे भाई हैं। इसी के साथ हिंसा मामले में पुलिस के द्वारा दो दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, जहांगीरपुरी हिंसा के सिलसिले में जफर और बाबुद्दीन के रूप में पहचाने गए दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर हिंसा फैलाने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने धार्मिक जुलूसों के दौरान हिंसा को अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने कुल 28 लोगों को जहांगीरपुरी हिंसा में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि जफर और बाबुद्दीन 40 वर्षीय मोहम्मद अंसार को जानते हैं जो इस मामले में मुख्य आरोपी है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों ने शोभा यात्रा पर कांच की बोतलों से हमला किया था और उनके पास तलवारें भी थीं।