दिल्ली के वसंत विहार में घर में मिलीं तीन लाशें, महिला और 2 बेटियां मृत मिलीं- इलाके में हड़कंप! पुलिस को है ये आशंका
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को एक महिला और उसकी दो बेटियां अपने घर में मृत पाई गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घर से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है। मृतकों की पहचान मंजू (मां) और उनकी दो बेटियों अंशिका और अंकू के रूप में हुई है।
पुलिस ने जाकर खोला दरवाजा
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम दिल्ली), मनोज सी ने कहा कि वसंत विहार पुलिस स्टेशन में रात 8.55 बजे एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। कॉल से जानकारी मिली कि वसंत अपार्टमेंट, वसंत विहार में एक घर अंदर से बंद है और घर के अंदर के लोग दरवाजा नहीं खोल रहे थे। पुलिस तुरंत हरकत में आई और स्टेशन हाउस ऑफिसर स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और पाया कि दरवाजे और खिड़कियां चारों तरफ से बंद थीं और फ्लैट अंदर से बंद था।
पुलिस टीम ने फ्लैट के अंदर सभी कमरों की जांच की तो वहां तीन शव पड़े हुए थे। तीनों शव एक ही कमरे में थे। मृतकों की पहचान मां मंजू और उसकी दो बेटियों अंशिका और अंकू के रूप में हुई है। महिला की उम्र 60 साल है और बेटियों की उम्र 25 और 28 साल के आसपास है।
पुलिस ने बताया कि मंजू के पति की अप्रैल 2021 में कोविड के कारण मौत हो गई थी। इस वजह से परिवार बहुत ज्यादा तनाव में रह रहा था। मंजू बीमारी के कारण बिस्तर पर पड़ी थी। हालांकि, पुलिस ने शवों को कब्जे में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हर ऐंगल पर पुलिस के द्वारा आगे की जांच की जा रही है।