दिल्ली

दिल्ली की हवा हुई दूषित AQI पहुंचा 221 के पार, जानिए अगले 6 दिन का हाल

Sonali kesarwani
20 Oct 2023 10:17 PM IST
दिल्ली की हवा हुई दूषित AQI पहुंचा 221 के पार, जानिए अगले 6 दिन का हाल
x
सीपीसीबी के डेटा के आकलन के अनुसार पिछले दो साल की तुलना में इस बार अब तक खराब दिनों की संख्या बढ़ी है। दिल्ली-एनसीआर की ‘हवा खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है।

देश की राजधानी दिल्ली में अक्टूबर का महीना प्रदूषण के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है। दिवाली से पहले ही दिल्ली की दमघोंटू हवा ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। सीपीसीबी (सेंट्रल पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के डेटा के आकलन के अनुसार पिछले दो साल की तुलना में इस बार अब तक खराब दिनों की संख्या बढ़ी है। दिल्ली-एनसीआर की ‘हवा खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है। सर्दियां अभी शुरू ही नहीं हुई और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 221 तक पहुंच गया है। पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दस दिनों में भी ज्यादातर दिन प्रदूषण खराब स्तर पर ही रहेगा।

AQI का स्तर 221

दिल्ली-एनसीआर की ‘हवा खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार शुक्रवार को राजधानी की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 221 तक पहुंच गया है। इस बार वायु प्रदूषण अक्टूबर के शुरुआती हफ्ते में ही शुरू हो गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार की सर्दियां अधिक प्रदूषित रह सकती हैं।

अगले 6 दिनों तक कैसी रहेगी हवा

आने वाले दिनों में भी दिल्ली की हवा और जहरीली होने वाली है। आईआईटीएम पुणे के पूर्वानुमान के अनुसार 22 अक्टूबर तक दिल्ली में खराब प्रदूषण रहने वाला है। 23 अक्टूबर को वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी के ऊपरी स्तर पर जाने के आसार है। कुल मिलाकर अगले छह दिनों तक दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब से बहुत खराब श्रेणी में रहने की संभावना है। इसके बाद भी ऐसी ही स्थिति बनेगी रहेगी।

सड़कों से उड़ती धूल से बिगड़ी आबोहवा

जानकारों का कहना है कि मौसम समय से पहले ठंडा होने लगा है। बीते माह सितंबर में कम बारिश होने की कारण पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने का सिलसिला पहले शुरू हो गया था। अक्टूबर में इस बार बारिश भी कम हुई है। दिल्ली की सड़कों पर बड़ी मात्रा में धूल जमी है। इनकी सफाई नहीं होने के कारण उड़ती धूल से दिल्ली की आबोहवा बिगड़ी रही है।

AQI पैमाने के अनुसार

0 और 50 के बीच वायु गुणवत्ता जांच "अच्छी" होती है।

51 और 100 के बीच "संतोषजनक" होती है।

101 और 200 के बीच "मध्यम" होती है।

201 और 300 के बीच "खराब" होती है।

301 और 400 के बीच "बहुत खराब" होती है।

401 और 450 "गंभीर" होती है।

Also Read: आखिर क्यों महुआ मोइत्रा के वकील ने मानहानि केस से नाम लिया वापस, जानिए बड़ी वजह

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

    Next Story