Delhi Air Pollution : दिल्ली-एनसीआर की हवा फिर जहरीली, एक्यूआई 370 पर, राष्ट्रीय राजधानी में छाई धुंध की परत
Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर के आस-पास के क्षेत्रों में एक बार फिर हवा बेहद ही खराब श्रेणी में पहुंच गई है। देश में कम से कम 9 राज्यों की राजधानियों में भी स्थिति खराब है। मौसम विभाग की मानें तो एनसीआर में रहने वाले लोगों को जल्द राहत मिलने की संभावना नहीं है।
जानकारों की मानें तो उत्तर-पश्चिमी दिशा से चल रही हवाओं के कारण प्रदूषित कण वातावरण में फैल नहीं पा रहे हैं। जिसकी वजह से प्रदूषण का स्तर लगातार उच्च बना हुआ है। वहीं ठंडी हवाओं के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा जिससे आने वाले दिनों में यह संकट और भी बड़ा हो सकता है। सीपीसीबी की मानें तो आनंद विहार में एक्यूआई 430, आरकेपुरम में 417, पंजाबी बाग में 423 और जंहागीरपुरी में एक्यूआई 428 दर्ज किया गया।
#WATCH | A layer of haze lingers in the air in Mumbai this morning.
— ANI (@ANI) November 15, 2023
(Visuals shot at 6.40 am) pic.twitter.com/kk0WKQS4jH