दिल्ली

दिल्ली: JNU के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद पर गोली चलाई,हमलावर मौके से फरार

Special Coverage News
13 Aug 2018 3:07 PM IST
दिल्ली: JNU के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद पर गोली चलाई,हमलावर मौके से फरार
x

जवाहर लाल नेहरु युनिवर्सिटी के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद को जान से मारने की नियत से मारी गोली. लेकिन वो किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे. हमलावर वाइक सवार युवक हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गया. देश की राजधानी में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जब चप्पे चप्पे पर पुलिस जांच कर रही हो और लुटियंस जोंन में कोई असलाह लेकर पहुंच जाय तो क्या कहेंगे आप ?


मिली जानकारी के मुताबिक़ जब युवक ने उमर खालिद को नजदीक से उस शख्स ने गोली मारी लेकिन वो जमीन पर गिर गये और बाल बाल बच गये. इसके बाद उमर खालिद ने भागकर अपनी जान बचाई. खालिद अभी भी कंसटीट्यूशन क्लब में है. घटना के बाद पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर घटना की जांच की जा रही है,


क्लब में उस समय बीजेपी की सांसद मीनाक्षी लेखी भी मौजूद थी. उन्होंने बताया कि गेट पर जब उमर खालिद पहुंचे तब नारे लगे. और उसके बाद फायर हुए लेकिन ये फायर क्यों और किसने किये ये जांच का विषय है.

Next Story