दिल्ली
दिल्ली के बाबरपुर मोहल्ला क्लीनिक के डॉ को निकला कोरोना पोजिटिव
Shiv Kumar Mishra
31 March 2020 2:28 PM IST
x
अब एक बार फिर से एक बड़ी खबर देश की राजधानी दिल्ली से आ रही है. जहाँ बाबरपुर इलाके के एक मोहल्ला क्लीनिक के डॉ को कोरोना वायरस पोजिटिव होने की जानकारी मिली है. इस खबर को सुनकर इलाके में दहशत का माहौल बन गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के बाबरपुर मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, यहां एक नोटिस चस्पा करके कहा गया है कि 12 से 20 मार्च तक जिन लोगों ने भी डॉक्टर से संपर्क किया है उन्हें सेल्फ क्वैरंटाइन में चले जाना चाहिए. इसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है.
बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली के एक मोहल्ला क्लीनिक के डॉ को कोरोना पोजिटिव पाए जाने पर सभी मरीजों को चिन्हित करके चेक किया गया था. अब एक बार फिर से एक बड़ी समस्या सरकार के सामने खड़ी हुई है.
Next Story