दिल्ली
दिल्ली में बड़ा हादसा : सब्जी मंडी इलाके में गिरी इमारत, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
Arun Mishra
13 Sept 2021 12:45 PM IST
x
सब्जी मंडी एरिया में 5 मंजिला इमरता ढह गयी है.
देश की राजधानी दिल्ली में एक बड़ा हादसा हुआ है. सब्जी मंडी एरिया में 4 मंजिला इमरता ढह गयी है. मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि मलबे से एक युवक को निकालकर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, राहत और बचाव कार्य जारी है. वहीं, अब तक एक आदमी को मलबे से निकाला गया है, जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अस्पताल भेजा गया है.
दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने इंडिया टीवी को बताया कि घटना स्थल पर 8 फायर टेंडर भेजे गए हैं, अधिकारियों को इलाके में पतली गलियां होने की वजह से मशीनरी ट्रांसपोर्ट करने में मुश्किलें आ रही हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन मैन्यूली चलाया जा रहा है.
Next Story