दिल्ली

सीएम केजरीवाल ने दी कोरोना वारियर शहीद डॉ असीम गुप्ता के परिजनों को एक करोड़ रूपये की सहायता राशि

Shiv Kumar Mishra
29 Jun 2020 12:18 PM IST
सीएम केजरीवाल ने दी कोरोना वारियर शहीद डॉ असीम गुप्ता के परिजनों को एक करोड़ रूपये की सहायता राशि
x
डॉ असीम गुप्ता का कोरोना के चलते रविवार को निधन हो गया था.

दिल्ली: देश की राजधानी से कोरोना को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर असीम गुप्ता का कोरोना से निधन हो गया. कोविड वार्ड में ड्यूटी कर रहे थे. कुछ दिन पहले रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट कराये गये थे. जहां आज उनका निधन हो गया.

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि LNJP अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. असीम गुप्ता का कल कोरोना के कारण निधन हो गया. डॉ. असीम गुप्ता की आत्मा को भगवान अपने चरणों में जगह दे. वो हम सबके लिए बहुत बड़ी प्रेरणा हैं. उनके परिवार को सरकार द्वारा 1करोड़ रुपये की मुआवजा राशि दी जाएगी.

दिल्ली के LNJP अस्पताल के एक डॉक्टर की कोरोना से मौत हो गई. डॉक्टर असीम गुप्ता ड्यूटी के दौरान कोरोना की चपेट में आ गए थे. उन्हें इलाज के लिए मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां वो आईसीयू में थे. शनिवार रात उनकी मौत हो गई. असीम गुप्ता एनैस्थिसिया के डॉक्टर थे.


Next Story