दिल्ली : मुख्यमंत्री केजरीवाल की जांच रिपोर्ट आई सामने, कोरोना नहीं
नई दिल्ली : कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में बढ़ता जा रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल ले लिए गए थे. उसकी रिपोर्ट आ गयी है. मुख्यमंत्री केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्हें कोरोना नहीं है.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal tests negative for #COVID19 pic.twitter.com/mVeSpEcMtO
— ANI (@ANI) June 9, 2020
आपको बतादें केजरीवाल ने गले में खराश और बुखार होने के बाद खुद को अपने घर में आइसोलेट कर लिया है. 51 वर्षीय मुख्यमंत्री मधुमेह से भी पीड़ित हैं और वह रविवार दोपहर से ही अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं. विवार दोपहर से ही किसी बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं.
दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 29,943 हो गई. इनमें से 11,357 कोरोना रोगी अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं. 17,712 एक्टिव कोरोना रोगी अभी भी दिल्ली में अपना उपचार करा रहे हैं. वहीं अभी तक कोरोना से दिल्ली से दिल्ली में 874 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.