दिल्ली

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी को Delhi Police ने हिरासत में लिया?

Arun Mishra
17 May 2020 7:09 AM GMT
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी को Delhi Police ने हिरासत में लिया?
x
उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करके यह जानकारी दी.

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. अनिल चौधरी ने खुद इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करके यह जानकारी दी.



दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि अनिल चौधरी शनिवार से दिल्ली से मजदूरों को अपनी गाड़ियों में भर-भरकर पुलिस पिकेट बाईपास करके गाजीपुर में ड्रॉप कर रहे हैं. जहां पर मजदूरों की भीड़ लग रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा जा पा रहा है. जो कि नियमों के विरुद्ध है. मजदूरों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जैसी दूसरी विकल्प शुरू किए गए हैं. इसलिए पुलिस ने इन्हें हिरासत में लिया है और इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने पर भी विचार किया जा रहा है.

वहीं, अनिल चौधरी का कहना है कि मेरे बार-बार आग्रह करने पर नहीं बताया जा रहा है कि मुझे क्यों डिटेंड किया गया है. सवाल उठता है कि जो श्रमिक भूख-प्यास से पीड़ित हैं, क्या उनकी मदद करना गुनाह है. मैं सरकार से सवाल पूछना चाहता हूं कि आप मदद करने की जगह मदद करनेवालों को डिटेंड क्यों कर रहे हैं?

Next Story