राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के कई बड़े नेता दिल्ली हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने निकले
दिल्ली: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल नॉर्थ ईस्ट दिल्ली हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने निकल चुकें है। इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी,केसू वेणुगोपाल के साथ कई बड़े नेता शामिल है।
दिल्ली: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल नॉर्थ ईस्ट दिल्ली हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने निकला। pic.twitter.com/IvzrWTygIU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2020
इससे पहले मंगलवार को संसद भवन जाते समय राहुल ने कहा था कि हम सदन में दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए सरकार पर दबाव बना रहे हैं। बता दें कि दिल्ली हिंसा पर चर्चा को लेकर बुधवार को भी दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के बाद लोकसभा 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। वहीं, राज्यसभा कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। विपक्ष हिंसा पर तत्काल चर्चा कराने की मांग कर रहा है। पर सरकार होली के बाद चर्चा कराने के लिए तैयार है।