दिल्ली
Delhi Corona Live Update : दिल्ली में चौबीस घंटे में कोरोना से नहीं हुई कोई मौत, जबकि 472 नए मामले आए
Shiv Kumar Mishra
14 May 2020 1:55 PM IST
x
कोरोना महामारी के दौरान अब देश की राजधानी दिल्ली से एक राहत भरी खबर सामने आ रही है जहां बीते चौबीस घंटे के दौरान किसी की भी मौत नहीं हई है. यह जानकारी दिल्ली सरकार द्वारा दी गई है.
दिल्ली सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 472 नए मामले सामने आए हैं और 187 लोग ठीक हुए हैं. राजधानी में पिछले 24घंटों में #COVID19 से कोई मौत नहीं हुई. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8,470 है, इसमें ठीक हो चुके 3,045 मामले और 115 मौतें शामिल हैं.
बता दें कि जिस तरह से दिल्ली में मरीजों की संखया काफी है उस हिसाब से मरीज ठीक होकर भी घर ज्यादा जा रहे है. चूँकि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अपनी पूरी कोशिश से जुटा हुआ है.
Next Story