दिल्ली
दिल्ली दंगे के आरोपी उमर खालिद को मिली एक हफ्ते की अंतरिम जमानत
Arun Mishra
12 Dec 2022 6:28 PM IST
x
उमर खालिद को बहन की शादी के लिए कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली है।
Umar Khalid Grants Bail: दिल्ली दंगे के आरोपी उमर खालिद को दिल्ली की एक अदालत ने जमानत दे दी है। उमर खालिद को बहन की शादी के लिए कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली है। दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने सोमवार को उमर खालिद को 23 से 30 दिसंबर तक के लिए बेल दी है। ऐसे में अब उमर खालिद अपनी बहन की शादी में शामिल हो पाएंगे।
जानकारी के मुताबिक बहन की शादी में शामिल होने के लिए उमर खालिद ने बेल की आर्जी लगाई थी, जिसपर दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है। उमर को 23 से 30 दिसंबर तक एक हफ्ते के लिए जमानत दी गई है। जिसके बाद 30 दिसंबर को सरेंडर करना है। बता दें कि JNU का पूर्व छात्र नेता उमर खालिद साल 2020 के दिल्ली दंगों की बड़ी साजिश का आरोपी है।
Next Story