दिल्ली

Delhi Election 2020: बीजेपी ने घोषित की चुनाव समिति, देखें यहां लिस्ट

Sujeet Kumar Gupta
10 Jan 2020 4:14 PM IST
Delhi Election 2020: बीजेपी ने घोषित की चुनाव समिति, देखें यहां लिस्ट
x

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और मतगणना 11 फरवरी को होगी तो भाजपा नेतृत्व द्वारा बनाई गई प्रभारियों की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है। पार्टी दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर जनकल्याण के मामले में झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए मोदी ब्रांड को चुनाव में भुनाने की रणनीति पर काम कर रही है।

भाजपा ने चुनाव के लिए आज शुक्रवार को अपनी बीजेपी इलेक्शन कमेटी की घोषणा कर दी है. इस सूची में कुल 15 लोगों के नाम शामिल हैं, जिसमें सबसे ऊपर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी का नाम है।



बीजेपी की ओर से जारी इस सूची में दिल्ली से सभी 7 सांसदों का नाम शामिल है. उनके अलावा राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम, राज्यसभा सांसद विजय गोयल भी शामिल हैं। मौजूदा दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है।




Next Story