दिल्ली
कोरोना से लड़ाई के लिए दिल्ली सरकार ने लांच की वेबसाइट, राशन और ई पास के लिए यहां से करें आवेदन
Arun Mishra
29 April 2020 9:57 AM IST
x
वेबसाइट - ‘देल्हीफाइट्सकोरोना डॉट इन’ पर पांच खंड हैं
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस से जुड़ी विभिन्न पहल और नवीनतम जानकारी मुहैया कराने के लिए मंगलवार को एक खास वेबसाइट की शुरूआत की। वेबसाइट - 'देल्हीफाइट्सकोरोना डॉट इन' पर पांच खंड हैं जिनमें निषिद्ध क्षेत्र, जांच सुविधाएं, महत्वपूर्ण स्थान, ई-पास, प्रेस विज्ञप्ति और प्रश्नोत्तरी शामिल हैं।
एक बयान में कहा गया कि वेबसाइट पर दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण घोषित सभी निषिद्ध क्षेत्रों की भी सूचना है। समय- समय पर घोषित नए स्थानों को इसमें शामिल किया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए जांच केंद्र, निजी जांच केंद्र के साथ ही परीक्षण से संबंधित जानकारी भी इस पर दी गयी है। वेबसाइट पर राशन दुकानों, अस्थायी राहत केंद्र की भी जानकारी है। ई-पास खंड में कोई भी व्यक्ति यात्रा पास के लिए आवेदन कर सकता है।
Next Story