'IIT की डिग्री के बाद भी कुछ लोग निरक्षर बने रहते हैं..' दिल्ली के उपराज्यपाल का केजरीवाल पर बड़ा हमला?
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री और शैक्षणिक योग्यता पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हालिया टिप्पणी को लेकर उन पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, "किसी को अपनी डिग्री पर घमंड नहीं करना चाहिए क्योंकि अब यह साबित हो गया है कि कुछ लोग IIT जाने के बाद भी निरक्षर बने रहते हैं।"
उन्होंने केजरीवाल का बिना नाम लिए आगे उन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि डिग्री केवल पढ़ाई पर किए गए खर्च की रसीदें होती हैं, शिक्षा वही है जो आपका ज्ञान और व्यवहार दर्शाता है। हालाँकि, सक्सेना ने कहा कि वास्तविक शिक्षा किसी के व्यवहार में परिलक्षित होती है।
पीएम मोदी की कॉलेज डिग्रियों को लेकर चल रहे विवाद और राजनीतिक खींचतान के बीच उनका यह बयान आया है। पिछले हफ्ते मीडिया से बातचीत के दौरान केजरीवाल ने कहा था कि शायद "पीएम मोदी की डिग्री फर्जी है।"
#WATCH | One should not boast about their degree... It is now proved that some people remain illiterate even after studying at IIT: LG Vinai Kumar Saxena on CM Arvind Kejriwal's statement on PM Modi's degree pic.twitter.com/xTFF8PAmtn
— ANI (@ANI) April 9, 2023