दिल्ली

Covid-19: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का बड़ा बयान, बोले- आज आ सकते हैं 17000 केस

Arun Mishra
7 Jan 2022 1:41 PM IST
Covid-19: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का बड़ा बयान, बोले- आज आ सकते हैं 17000 केस
x
राजधानी में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,097 नए मामले सामने आए थे.

दिल्‍ली में कोविड-19 (Covid-19) और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की रफ्तार से हड़कंप मचा हुआ है. राजधानी में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,097 नए मामले सामने आए थे. वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने आज यानी शुक्रवार को आने वाले संभावित मामलों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि कल 15000 से ज्‍यादा मामले आए थे. मेरे हिसाब से आज 17,000 नए मामले आने की संभावना. वहीं, पॉजिटिविटी रेट कल से 1-2 फीसदी ज्‍यादा होने की संभावना. गुरुवार को पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी के आस पास था, तो आज 17-18 फीसदी होने की संभावना है.

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,097 नए मामले सामने आए, जोकि पिछले साल आठ मई के बाद एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं. वहीं, संक्रमण दर बढ़कर 15.34 प्रतिशत हो गई.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के छह मरीजों की मौत हुई, जिसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 25,127 तक पहुंच गई. शहर में गुरुवार को सामने आए नए मामलों की संख्या पिछले दिन के मुकाबले 41 प्रतिशत अधिक रही. बुधवार और मंगलवार को क्रमश: 10,665 और 5,481 मामले सामने आए थे. जबकि संक्रमण दर क्रमशः 11.88 प्रतिशत और 8.37 प्रतिशत रही थी. दिल्ली में पिछले साल 8 मई को संक्रमण के 17,364 मामले सामने आए थे. जबकि 332 मरीजों की मौत हुई थी.

दिल्‍ली सरकार की तैयारी पूरी

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के मुताबिक, दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के लिए ऑक्सीजन की सुविधा वाले कुल 12,104 बिस्तर हैं, जिनमें से 1,116 बिस्तरों पर मरीज भर्ती हैं. जबकि वेंटिलेटर की सुविधा वाले 72 आईसीयू बिस्तरों पर भी मरीज हैं. इसका मतलब यह कतई नहीं है कि यदि ऐसे बिस्तरों पर मरीज हैं, तो उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है. इसी तरह 'वेंटिलेटर बेड' पर किसी मरीज के भर्ती होने का मतलब यह नहीं है कि वह वेंटिलेटर पर है.

जैन ने कहा कि एलएनजेपी अस्पताल में कोविड-19 मरीजों के लिए कुल 750 बिस्तर उपलब्ध हैं और उनमें से 500 बिस्तर ऑक्सीजन की सुविधा वाले हैं. दिल्ली कोरोना ऐप के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन की सुविधा वाले कुल 12,104 बिस्तर हैं, जिनमें से 1,116 बिस्तरों पर मरीज भर्ती हैं. जबकि वेंटिलेटर की सुविधा वाले कुल 1,677 आईसीयू बिस्तर हैं जिनमें से 72 बिस्तरों पर मरीज हैं.

Next Story