दिल्ली

दिल्ली में बिगड़े हालात: रात तीन बजे के बाद आगजनी के 45 कॉल , तीन फायरमैन घायल, दमकल की एक गाड़ी को जलाया

Shiv Kumar Mishra
25 Feb 2020 8:42 AM IST
दिल्ली में बिगड़े हालात: रात तीन बजे के बाद आगजनी के 45 कॉल , तीन फायरमैन घायल, दमकल की एक गाड़ी को जलाया
x

दिल्ली में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. दिल्ली में अब रात तीन बजे से 45 काल आगजनी की आ चुकी है. यज जानकारी दिल्ली अग्निशमन के नॉर्थ एस्ट के डायरेक्टर ने दी है. अभी अभी मिली जानकारी के मुताबिक ब्रह्मपुरी एरिया में दो पक्षों में पथराव हुआ है. पुलिस मौके पर पहुँच गई है. लेकिन पथराव रुक रुक कर हो रह है.

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली फायर डायरेक्टर ने बताया है कि हमें सुबह 3 बजे से आगजनी के 45 कॉल आ चुके हैं. इस दौरान तीन फायरमैन भी घायल हो गए हैं. दमकल की एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया. हम हालात पर काबू करने का पूरा प्रयास कर रहे है.

वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि स्थिति बहुत तनावपूर्ण है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से हिंसा से संबंधित फोन कॉल लगातार मिल रही हैं. अभी अभी कई इलाकों में पथराव की जानकारी मिली तो वहां अतिरिक्त फ़ोर्स भेजा गया है. फिलहाल हालत तनाव पूर्ण बने हुए है.

Next Story