Delhi Mayor : 'आप' ने मेयर पद के नाम का किया ऐलान, जानिए- किसे बनाया उम्मीदवार, दिल्ली मेयर चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी BJP
Delhi Mayor : दिल्ली में आम आदमी पार्टी की तरफ से मेयर पद की उम्मीदवार शैली ऑबरोय होंगी. वहीं डिप्टी मेयर पर के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल होंगे. यह निर्णय आम आदमी पार्टी की PAC की में लिया गया. मेयर और डिप्टी मेयर तीन महीने के लिए होंगे और स्टेंडिंग कमेटी के सदस्य एक साल के लिए होंगे. 6 जनवरी को दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव होगा.
शैली ओबेरॉय दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से पार्षद हैं. वहीं, डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार मोहम्मद इकबाल मटिया महल विधानसभा सीट के वार्ड नंबर 76 से पार्षद हैं.
आपको बतादें दिल्ली बीजेपी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि वो मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी.
बता दें कि सात दिसंबर को घोषित हुए एमसीडी चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी की 134 सीटें और बीजेपी की 104 सीटें आई थीं. एमसीडी में मेयर बनाने के लिए 126 के आकंड़े की जरूरत होती है.