दिल्ली
होली के दिन दिल्ली मेट्रो का सफर करना है तो हो जाय सावधान! दोपहर 02.30 बजे के बाद ही...
Sujeet Kumar Gupta
6 March 2020 12:34 PM IST
x
अगर आप दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं तो होली के दिन सावधान हो जाय।
नई दिल्ली। अगर आप दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं तो होली के दिन सावधान हो जाय, होली के दिन दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन समेत सभी लाइनों पर दोपहर तक मेट्रो ट्रेन की सेवाएं बंद रहेंगी।
Delhi Metro Rail Corporation (DMRC): On 10th March (Holi festival) metro services will not be available till 2:30 PM on all lines of Delhi Metro including the Airport Express Line. pic.twitter.com/yccZHfUmGW
— ANI (@ANI) March 6, 2020
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के मुताबिक, 10 मार्च को होली के त्योहार के दिन दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन समेत सभी लाइनों पर दोपहर 2:30 बजे तक मेट्रो की सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। वहीं, दोपहर 2:30 बजे के बाद सभी लाइनों पर पूर्व की तरह मेट्रो ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा।
Next Story