भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम सामान्य से 5 डिग्री कम था। भारतीय मौसम विभाग आईएमडी ने यह जानकारी दी।आईएमडी के अनुसार, दिल्लीवासियों की सुबह सुहावनी रही और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री रहा जो मौसम के सामान्य से 3 डिग्री कम होने के बारे में बताता है।
मौसम विभाग ने कहा कि सापेक्ष आर्द्रता 55 प्रतिशत से 91 प्रतिशत के बीच रही. मौसम विभाग ने सोमवार को हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना के साथ आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. आईएमडी का कहना है कि इस दौरान कुछ स्थानों पर शाम और रात को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है।
आईएमडी के अधिकारियों ने मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 और 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद जताई है. आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ समय से मौसम काफी सुहावना बना हुआ है।शनिवार सुबह जब लोग उठे तो बारिश हो रही थी और पारे में गिरावट भी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में दो-तीन दिन अभी लगातार ऐसे ही मौसम बना रहेगा इसके चलते लोगों को गर्मी से निजात भी मिलेगी और पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी. पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर समेत कई अन्य जिलों में इसका असर देखने को मिल रहा है.
भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम सामान्य से 5 डिग्री कम था। भारतीय मौसम विभाग आईएमडी ने यह जानकारी दी।आईएमडी के अनुसार, दिल्लीवासियों की सुबह सुहावनी रही और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री रहा जो मौसम के सामान्य से 3 डिग्री कम होने के बारे में बताता है।