दिल्ली

Delhi News : ओल्ड सीमापुरी में बंद घर में मिला संदिग्ध बैग, मौके पर पहुंची पुलिस

Sakshi
17 Feb 2022 6:20 PM IST
Delhi News : ओल्ड सीमापुरी में बंद घर में मिला संदिग्ध बैग, मौके पर पहुंची पुलिस
x
दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी इलाके में सड़क पर एक संदिग्ध बैग मिला है, इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) पहुंची...

Delhi News : दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी इलाके में सड़क पर एक संदिग्ध बैग मिला है. जिसके बाद इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) पहुंची. इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) को भी जानकारी दी गई है. ANI के अनुसार संदिग्ध बैग मिलने के बाद मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार दिल्ली पुलिस सूत्र ने बताया कि गाजीपुर RDX मामले की जांच के दौरान स्पेशल सेल को पुरानी सीमापुरी स्थित एक मकान की जानकारी मिली. स्पेशल सेल की टीम जब वहां पहुंची तब वह घर बंद था और एक संदिग्ध बैग मिला. दमकल विभाग और NSG टीम को मौके पर पहुंचने की सूचना दे दी गई है.

जनवरी में सामने आए थे ऐसे दो मामले

बता दें कि इससे पहले बीते महीने पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में दो संदिग्ध बैग मिलने की सूचना मिली जिसके बाद आनन-फानन में टीम मौके पर पहुंची थी. मौके पर दमकल, बम स्क्वाड की टीम भी पहुंच गई थी. हालांकि बैग में कोई विस्फोटक नहीं मिला था.

वहीं 13 जनवरी को दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी में एक लावारिस बैग के अंदर से इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया था. विस्फोटक मिलने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया की, एक संदिग्ध बैग से एक आईईडी बरामद किया गया है और इसे निष्क्रिय करने के लिए एक नियंत्रित विस्फोट किया गया था.

Next Story