दिल्ली
कौन है जिम्मेदार, सर गंगाराम अस्पताल में 24 घंटों में 25 मरीजों की मौत
Shiv Kumar Mishra
23 April 2021 9:54 AM IST
x
दिल्ली : सर गंगाराम अस्पताल में 24 घंटों में 25 मरीजों की मौत खबर आरही है .डायरेक्टर ने कहा कि दो घंटे में ऑक्सिजन का भंडार खत्म हो जाएगा. वेंटिलेटर और बिपाप ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं. वक्त पर ऑक्सिजन नहीं मिलक तो और 60 मरीजों की जिंदगी खतरे में आ जाएगी.
सर गंगाराम हॉस्पिटल में पिछले 24 घण्टे में 25 मरीज ऑक्सीजन न मिलने की वजह से नहीं रहे. 60 दूसरे मरीज़ो की सांसें अटकी हुई है. मैक्स हेल्थ केयर हॉस्पिटल ने बताया है कि मैक्स स्मार्ट हॉस्पिटल ,मैक्स हॉस्पिटल साकेत में 700 मरीज़ो के लिए महज 1 घण्टे की #Oxygen बची है. ये देश की राजधानी का दिल्ली का हाल है
Next Story