जानिए- ठेके खुलते ही 9 दिन में कितने करोड़ की शराब गटक गए दिल्ली वाले?
नई दिल्ली : कोरोना वायरस लॉकडाउन में शराब की दुकानें खुलने का कितनी बेसब्री से इंतजार हो रहा था यह आए ताजा आंकडे़ बताते हैं। दिल्लीवालों ने ठेके खुलने के 9 दिनों के अंदर ही 84 करोड़ रुपये की शराब गटक ली है। राजधानी दिल्ली समेत भारत के ज्यादातर हिस्सों में 4 मई से ठेके खोल दिए गए थे। इससे पहले कोरोना लॉकडाउन में 40 दिन शराब की दुकानें बंद रही थीं।
12 मई को आबकारी विभाग ने सरकार से बिक्री का आंकड़ा साझा किया है। 55 करोड़ रुपये की कमाई कोरोना चार्ज की रूप में हुई है। यह चार्ज ठेकों पर हुई भीड़ को देखते हुए लगाया गया था। इसमें सरकार ने सभी तरह की शराब की कीमत 70 प्रतिशत तक बढ़ा दी थी। हालांकि, शराब पीनेवालों पर इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिला। फिलहाल दिल्ली में 160 शराब की दुकानें हैं जो देसी और विदेशी ब्रांड की दारू बेचती हैं।
दिल्ली में कब कितनी बिकी शराब
दिल्ली में शराब की सबसे ज्यादा बिक्री 9 मई को हुई। उस दिन 18 करोड़ की सेल हुई। वहीं 4 मई यानी जिस दिन ठेके खुले थे उस दिन 5.2 करोड़ रुपये की सेल हुई थी। इसके बाद 5 मई को 4.5 करोड़, फिर 7 मई को 5 करोड़ और 8 को यह 15.8 करोड़ पहुंच गई थी। 7 मई को ड्राई डे था। हालांकि, 10 मई के बाद शराब की बिक्री में थोड़ी गिरावट आई है। 10 को यह 14.2 करोड़, 11 को 11.6 करोड़ और 12 को 9.7 करोड़ रुपये रह गई।