दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शकरपुर इलाके में पांच लोगों को किया गिरफ़्तार, हथियार और दस्तावेज बरामद
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ा ऐक्शन लिया है. दिल्ली पुलिस ने नारको टेररिज्म में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं दिल्ली पुलिस ने इन आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद हैं. इसके अलावा इन आतंकियों के पास से कुछ दस्तावेज भी मिले हैं. पकड़े गए संदिग्ध लोग पंजाब और कश्मीर के हैं. बता दें कि पहले खबरें आई थीं कि आतंक पर पस्त पाकिस्तान अब नारको टेररिज्म से फंड जुटा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के शकरपुर में पांचों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी भी की थी. इनमें से दो पंजाब और तीन कश्मीर के रहनेवाले हैं. इनके पास से स्पेशल टीम को हथियार और अन्य कुछ सामान भी बरामद हुआ है.
मामले पर स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाह का भी बयान आया है. उन्होंने बताया कि 5 लोगों को दिल्ली के शकरपुर इलाके में मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया है. इसमें से दो पंजाब और तीन कश्मीर के हैं. उनके पास से हथियारों के साथ-साथ अन्य सामान भी मिला है.
Five persons apprehended following an exchange of fire in Shakarpur area of Delhi. Two of them are from Punjab, three are from Kashmir. Weapons and other incriminating materials recovered: DCP Special Cell Pramod Kushwaha (file photo) pic.twitter.com/Ou9pIRDQro
— ANI (@ANI) December 7, 2020