दिल्ली

दिल्ली पुलिस जुमा अलविदा पर जामा मस्जिद पर कर रही है ऐलान, ये एतियात जरुर बरतें

Shiv Kumar Mishra
22 May 2020 8:50 AM GMT
दिल्ली पुलिस जुमा अलविदा पर जामा मस्जिद पर कर रही है ऐलान, ये एतियात जरुर बरतें
x

दिल्ली में जुमा अलविदा को लेकर जामा मस्जिद इलाके में दिल्ली पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और जुमे की नमाज को लेकर एलान भी किया है. चूँकि देश में इस समय कोरोना कोलेकर एतियात बरतने के निर्देश है. इसके अलावा मुसलमनों के रमजान महीने का जुमा अलविदा भी आज शुक्रवार को है इस लिहाज से पुलिस ने सभी को जुमे की नमाज घर पर करने की सलाह भी दी है ताकि सोशल डिस्टेसिंग बनी रही है.

चूँकि दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या रोज बढ़ रही है इसलिए दिल्ली सरकार भी इस को लेकर परेशान है. उधर दिल्ली में मुस्लिम आबादी का सबसे बाद त्यौहार ईद का आने वाला है उसकी तैयारी पर फिलहाल पानी फिरता नजर आ रहा है. जहाँ हिन्दुओं की दुर्गा पूजा पूरी तरह से प्रतिबंधित रही लोंगों ने घर में रहकर दुर्गा देवी की पूजा की उसी तरह इस बार रमजान की इबादत मुसलमानों को घर में रहकर करनी पड़ी है.

दिल्ली में #CoronavirusLockdown4 में दी गई छूट के बाद शाहीन बाग इलाके में दुकानें फिर से खुली है. इस इलाके में दुकानें लगभग 5 महीनों के बाद खुलीं क्योंकि #AntiCAA विरोध प्रदर्शन के दौरान ये दुकानें बंद थी.

Next Story