400 विदेशी जमातियों से क्राइम ब्रांच की पूछताछ, जालसाजी से Visa लेने का शक
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने करीब 400 विदेशी तबलीगी जमातियों से पूछताछ की है. ये सभी जमाती मरकज में शामिल होने के लिए अलग–अलग देशों से भारत आए थे. क्राइम ब्रांच ने इन 400 जमातियों से उनके दिल्ली में स्थित ठिकानों और क्वारंटीन सेंटर में जाकर पूछताछ की. बताया जा रहा है कि ये सभी 400 जमाती उन 700 जमातियों में से हैं, जिनके पासपोर्ट और अन्य दूसरे डॉक्युमेंट्स क्राइम ब्रांच ने जब्त कर लिए थे.
टूरिस्ट वीजा के जरिए आए थे भारत
बता दें कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने विदेशी जमातियों पर अलग से केस दर्ज किया हुआ है. क्राइम ब्रांच ने करीब 700 जमातियों के पासपोर्ट और अन्य डॉक्युमेंट्स जब्त किए हुए हैं. क्राइम ब्रांच को ऐसी जानकारी है कि विदेश से करीब 850 जमाती दिल्ली आए हैं. बाकी जमातियों से भी जल्द पूछताछ की जाएगी. सूत्रों के अनुसार, जमातियों पर शक है कि वे गलत तरीके से वीजा लेकर टूरिस्ट वीजा (Tourist Visa) के जरिए भारत आकर जमात में शामिल हुए थे. इन सबकी ट्रैवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है.
झूठ बोल कर स्पेशल फ्लाइट से जाना चाहते थे वापस
वीजा की शर्तों के उल्लंघन के मामले पर भारत सरकार ने सभी के वीजा रद्द कर दिए थे, जिससे कोई भी देश से बाहर ना जा सके. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, मलेशिया के कुछ लोग झूठ बोल कर उनके देश की स्पेशल फ्लाइट से वापस जाना चाहते थे. इस वजह से उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ लिया गया था. इन सभी के खिलाफ विदेशी अधिनियम और वीजा फ्रॉड का मामला दर्ज किया गया है. अब दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 5 जमाती जो मलेशिया के रहने वाले थे, पहले ही हिरासत में लिए जा चुके है.
पूछताछ में जमातियों ने बताईं ये बातें
सूत्रों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच ने 150 से ज्यादा जमातियों के बयान दर्ज किए हैं. चल रही पूछताछ में जमातियों ने बताया कि वे सब 20 मार्च के बाद मरकज के अंदर मौलाना साद के कहने पर रुके थे, जबकि कुछ जमाती कोरोना के डर से बाहर निकलना चाहते थे. वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि मौलाना साद ने अभी तक सरकारी अस्पताल में कोरोना का टेस्ट नहीं करवाया है.
देशभर में फैलाया कोरोना
आपको बता दें कि दुनियाभर से हजारों की संख्या में निजामुद्दीन मरकज (Nizamuddin Markaz) में आए जमातियों ने यहां से निकल कर देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) फैलाया. निजामुद्दीन के इसी मरकज पर हुकूमत करने वाला मौलाना साद अब भी फरार है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच मौलाना साद की लगातार खोज कर रही है. दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद को कोरोना टेस्ट करवाने के लिए एक नोटिस भेजा था. इस पर साद ने बताया था कि वह सरकारी अस्पताल में कोरोना टेस्ट करवा चुका है. मौलाना की टेस्ट रिपोर्ट न मिलने की वजह से क्राइम ब्रांच मौलाना साद से पूछताछ नहीं कर पा रही है.