Diwali के 3 दिन दिल्ली में ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा, मेट्रो रूट भी बदला गया, एडवाइजरी देखकर ही घर से निकलें
File Photo (Delhi Police)
Delhi Police Released Traffic Advisory For Diwali: आज से 13 नवंबर तक दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। आज धनतेरस पर दिल्ली के लोग शॉपिंग करने के लिए घरों से निकलेंगे। इस दौरान दिल्ली-NCR में काफी भीड़ रहेगी। ऐसे में लोगों को आने-जाने में परेशानी हो सकती है। इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के तहत दिल्ली में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। मेट्रो का रूट भी बदला गया है। लोगों से अपील की गई है कि वे एडवाइजरी देखकर ही घर से निकलें, ताकि ट्रैफिक जाम में फंसे।
जानिए कौन-से रास्ते खुले रहेंगे और कहां-कहां रूट डायवर्ट रहेगा?
कहां मिलेगा जाम और कहां नो पार्किंग जोन?
दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, दिल्ली में चांदनी चौक, खारी बावली, कनॉट प्लेस, करोल बाग, सरोजनी मार्केट, सदर बाजार, सेंट्रल मार्केट लाजपत नगर में लोग जाने से बचें। नोएडा में जारी एडवाइजरी के अनुसार, लोगों को अट्टा, मार्केट सेक्टर-27, इन्दिरा मार्केट सेक्टर-27, सेक्टर-18, GIP मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल, DLF मॉल, ब्रहमपुत्र मार्केट सेक्टर-28, लॉजिक्स मॉल सिटी सेन्टर, शॉपरिक्स मॉल, सेक्टर-37, बॉटिनकल गार्डन, किसान चौक, सूरजपुर, जगतफार्म, परीचौक, कस्बा कासना एवं दादरी आदि में ट्रैफिक जाम मिलेगा। नो पार्किंग जोन अट्टा मार्केट, इन्दिरा मार्केट, सेक्टर-18 मार्केट, DLF मॉल, सेन्टर स्टेज मॉल, गुरुद्वारा, GIP मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल एवं आस-पास के एरिया में बनाया गया है। अगर वाहन नो-पार्किंग जोन में मिला तो उसे क्रेन से टो करके ले जाया जाएगा।
दिल्ली में इन रास्तों पर जाने से बचें लोग?
खारी बावली में चर्च मिशन रोड
स्वामी विवेकानंद मार्ग
नया बाजार, गुरुद्वारा रोड, फैज रोड
कनॉट प्लेस में पंचकुइयां रोड
इनर और आउटर सर्कल
कनॉट प्लेस, बाबा खड़क सिंह मार्ग
अशोक रोड और गोल मार्केट का इलाका
करोल बाग में DBG रोड, आर्य समाज रोड
सरोजिनी नगर में अफ्रीका एवेन्यू रोड
ब्रिगेडियर होशियार सिंह मार्ग
श्री विनायक मंदिर मार्ग, कुतुब रोड
मोती बाग चौक और एम्स फ्लाईओवर
राजमाता विजयाराजे सिंधिया मार्ग
सदर बाजार में आजाद मार्केट की तरफ वीर बंदा बैरागी मार्ग
रानी झांसी रोड, जोरावर सिंह मार्ग
खन्ना मार्केट सदर थाना रोड, आजाद मार्केट रोड
दिल्ली की फायर ब्रिगेड हाई अलर्ट पर रहेगी
दिवाली के दिनों में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए राजधानी के सभी 66 दमकल केंद्रों पर 3 हजार जवान तैनात रहेंगे। 100 से ज्यादा अधिकारी फील्ड में रहेंगे। शनिवार और रविवार के लिए सभी जवानों की छुट्टियां कैंसिल की गई हैं। राजधानी में 33 संवेदनशील जगहों पर फायर ब्रिगेड गाड़ियां, बाइक और जायलो SUV तैनात रहेंगी।
इन जगहों पर तैनात की गईं फायर ब्रिग्रेड
एडवाइजरी के अनुसार, अंबेडकर नगर पुलिस स्टेशन, कापसहेड़ा, पहाड़गंज पुलिस स्टेशन, कनाट प्लेस, सफदरजंग, शंकर रोड,. लक्ष्मी नगर, जनकपुरी, सीबीडी शाहदरा में बाइक और जायलो तैनात रहेंगी। इसके अलावा बाराटूटी चौक, तिलक नगर, लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट, लाल कुआं चौक, लाहौरी गेट, नांगलोई पुलिस स्टेशन, साउथ एक्सटेंशन, सोनिया विहार, महरौली पुलिस स्टेशन, घिटोरनी मेट्रो स्टेशन, अलीपुर पुलिस स्टेशन, रानी बाग मार्केट, DTC डिपो कतरन मार्केट, मंगोलपुरी, गांधी नगर मार्केट, महिपालपुर चौक, संगम विहार, मुंडका मेट्रो स्टेशन, डेरा गांव मोड़ छतरपुर, टिवोली गार्डन के पास, आजाद मार्केट चौक, जयपुर गोल्डन अस्पताल, पेपर मार्केट गाजीपुर, यमुना विहार और राधा स्वामी सतसंग भाटी माइंस के पास फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मिलेंगी।