राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश और तेज हवा ने प्रदूषण से थोड़ी राहत दी है। हालांकि, समग्र तौर पर दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक शनिवार के दिन भी बेहद खराब श्रेणी में रहा। लेकिन, प्रदूषण के स्तर में गिरावट का रुख है और रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के अंक से नीचे आने की संभावना है। बता दें कि अलग-अलग मौसम के कारकों के चलते दिल्ली के लोगों को इस बार पहले से ज्यादा प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक पिछले लगभग सप्ताह भर से लगातार ही बेहद खराब श्रेणी में चल रहा है। लेकिन, मौसम में हुए बदलाव के चलते अब इसमें गिरावट का रुख दिख रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शनिवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 316 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को बेहद खराब श्रेणी में रखा जाता है। हालांकि, दिल्ली के ज्यादातर इलाकों का सूचकांक अब 300 के नीचे आ गया है। बता दें कि एक दिन पहले यानी शुक्रवार के दिन दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 365 के अंक पर रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चौबीस घंटों के भीतर ही सूचकांक में 49 अंकों का सुधार हुआ है। सफर का अनुमान है कि बारिश और तेज हवा के चलते रविवार के दिन प्रदूषण के स्तर में औस सुधार होगा। हालांकि, सोमवार के बाद से फिर इसमें बढ़ोतरी का रुख शुरू हो सकता है।