Corona cases in delhi : दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 19,166 केस, 17 की मौत
Corona cases in delhi : दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 19166 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अब संक्रमण दर 25% पर पहुंच गई है. इस जानलेवा वायरस से 17 मौतें भी हुई हैं. वहीं, सक्रिय मामले बढ़कर 39873 हो गए हैं.
दिल्ली पुलिस में भी कोरोना विस्फोट हुआ है.1 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए है जिससे दिल्ली की जेलों में भी हड़कंप मच गया है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब तक 1 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, हालत ये है की सीनियर अधिकारी फिजिकल मीटिंग से ज्यादा वर्चुअल मीटिंग पर जोर दे रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले रविवार को एक दिन में 22 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए थे. संक्रमण दर 23 फीसदी तक पहुंच गई थी. रविवार को 24 घण्टे में 22,751 मामले सामने आए थे. बीते 8 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले रविवार को ही सामने आए थे.