दिल्ली

दिल्ली दंगों की साज़िश से जुड़ी 17,500 हज़ार से ज्यादा पेज की चार्जशीट पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की

Arun Mishra
16 Sept 2020 9:23 PM IST
दिल्ली दंगों की साज़िश से जुड़ी 17,500 हज़ार से ज्यादा पेज की चार्जशीट पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की
x
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दिल्ली दंगों की साज़िश की चार्जशीट लेकर कोर्ट पहुंची. कुल 15 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश हुई.

नई दिल्ली : दिल्ली दंगों की साजिश से जुड़ी 17,500 पेज से ज्यादा की चार्जशीट दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में बुधवार को दाखिल कर दी है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दिल्ली दंगों की साज़िश की चार्जशीट लेकर कोर्ट पहुंची. कुल 15 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश हुई. अभी उमर खालिद और शारजील इमाम के खिलाफ चार्जशीट दायर नहीं हो रही है. इनका नाम सप्लीमेंट्री चार्जशीट में आएगा. पुलिस द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट करीब 17,500 पेज से ज्यादा पेज की है.

बता दें कि पुलिस की स्पेशल सेल अपने दफ्तर से चार्जशीट से भरे बक्से लेकर 2 गाड़ियों में निकली थी. साथी में डीसीपी कुशवाहा भी मौजूद थे. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक 15 आरोपियों में से एक आरोपी सफूरा जरगर बेल पर है. चार्जशीट में 745 गवाह हैं.

चार्जशीट में सबूत के तौर पर तकनीकी सबूत, सीडीआर और वॉट्सएप चैट है. हालांकि यूएपीए (UAPA) लगाने के लिए सरकार से अनुमति मिल गई है. पुलिस ने यह भी कहा कि हमने जो भी सेक्शन लगाए, सबूतों के आधार पर लगाये हैं. जो रिकवरी हुई है उसको भी सबूत के तौर पर ले रहे हैं. फिलहाल अभी जांच जारी है. बाद में सप्लिमेंट्री चार्जेशीट दायर की जाएगी.

दंगों की चार्जशीट को लेकर चिदंबरम ने कसा तंज, 'क्या दिल्ली पुलिस भूल गई....'

गौरतलब है कि दिल्ली दंगा मामले में गिरफ्तार किए गए जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद (Umar Khalid) को सोमवार को दिल्ली की कोर्ट ने 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था. उमर खालिद को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बीते रविवार रात को गिरफ्तार किया था. उमर खालिद का नाम दिल्ली दंगों की लगभग हर चार्जशीट में है.

Next Story