प्रदूषण के चलते दिल्ली मे दो दिनो के लिए स्कूल बंद, सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान
प्रदूषण के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा बेहद जहरीली हो गई है। इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने सभी प्राइमरी गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूल अगले दो दिन के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी। इसमें बताया गया कि पांचवीं क्लास तक के स्कूल ही बंद रहेंगे। बता दें कि आज गुरुवार को यहां दिनभर धुंध छाई रही। लोगों को यहां सांस लेने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में प्रदूषण के कारण आने वाली दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। यह बात तो सभी बात जानते हैं कि वायु प्रदूषण बच्चों और बुजुर्गों के लिए ज्यादा खतरनाक माना जाता है।
गैर जरूरी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध
केंद्र सरकार ने राजधान में प्रदूषण को रोकने के लिए चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के तीसरे चरण को लागू कर दिया है। इस योजना के तहत गैर-जरूरी निर्माण गतिविधियों और डीजल से चलने वाले ट्रकों के राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि केंद्र सरकार की वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना जीआरएपी सर्दी के मौसम के दौरान दिल्ली-एनसीआर में लागू की जाती है। आज गुरुवार शाम पांच बजे दिल्ली का एक्यूआई 402 रहा।