दिल्ली

दिल्ली: त्रिलोकपुरी में मिले दो लावारिस बैग, पुलिस कर रही जांच

दिल्ली: त्रिलोकपुरी में मिले दो लावारिस बैग, पुलिस कर रही जांच
x

पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी में बुधवार को पुलिस को दो लावारिस बैग मिले हैं। फिलहाल, पुलिस बैग की जांच रही है। खबर मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जहां बैग मिले हैं, पुलिस ने उस इलाके को सील कर दिया है। इसके अलावा बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है। पुलिस अधिकारी का कहना है पुलिस को कुछ देर पहले ही लावारिस बैग मिलने की सूचना मिली है, जांच की जा रही है उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

बता दें की त्रिलोकपुरी में एक जगह मेटो स्टेशन का काम चल रहा है, उस जगह पर ये दोनों संदिग्ध बैग मिले हैं। मौके पर पुलिस एवं दमकल विभाग के अधिकारी मौजूद हैं और दोनों बैग की जांच की जा रही है। गौरतलब है गणतंत्र दिवस समारोह के कारण दिल्‍ली में सुरक्षा व्‍यवस्‍था काफी मजबूत की गई है।

इससे पहले 14 जनवरी को सुबह करीब 10: 20 बजे दिल्ली की गाजीपुर मंडी के गेट नंबर 1 के सामने एक लावारिस बैग बरामद हुआ था। इस बैग के अंदर आईइडी था। इसे एनएसजी ने निष्क्रिय किया था।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story