दिल्ली

Exit Poll LIVE : दिल्ली में किसकी सरकार?

Arun Mishra
8 Feb 2020 6:31 PM IST
Exit Poll LIVE : दिल्ली में किसकी सरकार?
x
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 एग्जिट पोल LIVE: दिल्ली में फिर से AAP की सरकार

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतदान संपन्न हो गया है। 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रतिनिधि चुनने के लिए लोगों कतार में लगकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। शाम 6 बजे वोटिंग की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल्स के रुझान आने शुरू हो गए। चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक, शाम 6 बजे तक दिल्ली में तकरीबन 55 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि अभी फाइनल आंकड़े नहीं आए हैं। दिल्ली विधानसभा में 70 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए राजनीतिक दल को 36 सीटें जीतनी होंगी।

आप भी देखिए क्या कहते हैं Exit Poll -

- टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को 44 सीटें जबकि बीजेपी को 26 सीटें मिलने का अनुमान है।

- न्यूज एक्स-नेता के एग्जिट पोल के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को 55 सीटें मिलने का अनुमान है।

- रिपब्लिक और जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को 48-61, बीजेपी को 9-21 और कांग्रेस को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान है।

- सुदर्शन न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 42, बीजेपी को 26 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलने का अनुमान है।

- न्यूजएक्स-पोलस्टार्ट के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 56 और बीजेपी को 14 सीटें मिलने का अनुमान है।

- इंडिया न्यूज नेशन के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 55, बीजेपी को 14 और कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान है।

- इंडिया टीवी के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 44 और बीजेपी को 26 सीटें मिलने का अनुमान है।

- एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 56, बीजेपी को 12 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलने का अनुमान है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 का एग्‍जिट पोल्‍स

एजेंसी

बीजेपी

आप कांग्रेस

TIMES NOW-IPSOS

26

4400

REPUBLIC

09-21

48-61

00-01

NEWSX-POLSTAR

10-14

50-56

00

NETA-NEWSX

11-17

53-57

00-02

TV-9 भारतवर्ष-सिसरो

15

54

01



Next Story