दिल्ली

दिल्ली हिंसा: राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर 6 युवकों को पुलिस ने पकड़ा

Sujeet Kumar Gupta
29 Feb 2020 3:18 PM IST
दिल्ली हिंसा: राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर 6 युवकों को पुलिस ने पकड़ा
x
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई साम्प्रदायिक हिंसा पर रोक लगाने के लिए शनिवार को बड़ा कदम उठाने जा रही है

नई दिल्ली। राजधानी के हिंसाग्रस्त इलाकों में हालात सामान्य हो रहे हैं लेकिन दहशत व तनाव कायम है। दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गई, जबकि 300 से ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। दिल्ली पुलिस ने अब तक 148 एफआईआर दर्ज की हैं। 630 लोगों को पकड़ा है, जिसमें कुछ की गिरफ्तारी भी हुई है। उत्तर पूर्वी दिल्ली में सुरक्षा के लिए 7000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर 6 युवक 'देश के गद्दारों को...' नारे लगाते पाए गए जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।

वही दिल्ली सरकार उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई साम्प्रदायिक हिंसा पर रोक लगाने के लिए शनिवार को बड़ा कदम उठाने जा रही है। दिल्ली सरकार के सूत्रों ने बताया कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के संबंध में व्हाट्सएप पर बहुत सारी नफरत फैलाने वाली सामग्री प्रसारित हो रही है। अगर किसी को ऐसी कोई सामग्री मिलती है, तो उसे तुरंत दिल्ली सरकार के पास शिकायत दर्ज करानी चाहिए। दिल्ली सरकार एक व्हाट्सएप नंबर जारी करेगी, जिस पर ऐसी शिकायतें की जा सकेंगी।


Next Story