दिल्ली

दिल्ली हिंसा: फायरिंग करने वाले शख्स को रोकने वाले सिपाही ने बताई आपबीती, तो सुनकर रोंगटे खड़े हो गये

Shiv Kumar Mishra
26 Feb 2020 8:10 AM GMT
दिल्ली हिंसा: फायरिंग करने वाले शख्स को रोकने वाले सिपाही ने बताई आपबीती, तो सुनकर रोंगटे खड़े हो गये
x
दिल्ली हिंसा के दौरान एक शख्स ने फायरिंग की और एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने लाठी से उसे रोकने की कोशिश की. इस पुलिस कॉन्स्टेबल का नाम दीपक दहिया है.

दिल्ली हिंसा के दौरान एक फोटो खूब वायरल हुआ, जिसमें एक शख्स फायरिंग कर रहा है और एक पुलिस कॉन्स्टेबल लाठी से उसे रोकने की कोशिश कर रहा है. इस पुलिस कॉन्स्टेबल का नाम दीपक दहिया है. आजतक से खास बातचीत में कॉन्स्टेबल दीपक दहिया ने पूरा वाक्या बताया.

कॉन्स्टेबल दीपक दहिया ने कहा कि वह उधर से फायरिंग करता हुआ आ रहा था, जैसे ही मैं उसके सामने आया और देखा कि एक रोड को क्रास करते वह दूसरे रोड पर आया. उसके मैंने रोका, क्योंकि फायरिंग में किसी की जान जा सकती थी, इसलिए मुझे बीच में आना पड़ा.

गोली लगने के डर के सवाल पर कॉन्स्टेबल दीपक दहिया ने कहा कि सबसे पहले हमें पब्लिक की जान बचानी है. हमें तो लग जाएगी, वह बाद की बात है, जिनके लिए नौकरी कर रहे हैं, पहले हमें उनकी चिंता करनी है.

Next Story