दिल्ली

पीएम मोदी के जन्मदिन पर संगम विहार में राशन का वितरण

पीएम मोदी के जन्मदिन पर संगम विहार में राशन का वितरण
x

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. विजय जौली के नेतृत्व में संगम विहार के 250 गरीब ऑटो रिक्शा चालकों को मुफ्त राशन वितरित किया गया।

मुसलाधार वर्षा के बावजूद, संगम विहार के मंगल बाजार रोड स्थित डॉ. जौली के दक्षिण दिल्ली भाजपा कार्यालय के बाहर सैकड़ो ई-रिक्शा व ऑटो स्कूटर चालकों को डॉ. जौली ने 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 किलो नमक, 1 किलो सोयाबीन व साबून इत्यादि युक्त पैकेट मुफ्त बॉटे।

इस अवसर पर भाजपा पूर्व विधायक डॉ. जौली ने ऑटो रिक्शा चलकों को सम्मानित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के समय इन्हें न तो सरकारी राशन मिला और न ही इनके राशन कार्ड बनें। लेकिन गर्मी व सर्दी में जनता की सेवा में ऑटो रिक्शा चालक सदैव सड़कों पर डॅटे रहे।

इस अवसर पर सभी उपस्थित गरीब ऑटों-रिक्शा चालकों ने प्रधानमंत्री मोदी की दीर्घायु के लिए हाथ जोड़ कर कामना की।


अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story