दिल्ली

दिल्ली में स्थित दूरदर्शन भवन में लगी आग

Anamika goel
22 Aug 2018 2:57 PM IST
दिल्ली में स्थित दूरदर्शन भवन में लगी आग
x
दिल्ली में दूरदर्शन भवन में लगी आग पर काबू पा लिया गया मौके पर दमकल की पांच गाड़िया पहुंची


नयी दिल्ली :

दिल्ली के मंडी हाउस स्थित दूरदर्शन भवन के एसी संयंत्र में आज दोपहर में आग लग गई।दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि आज 12 बजकर 50 मिनट पर फोन पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं और 10 मिनट के भीतर ही आग पर काबू पा लिया गया।अधिकारी ने बताया कि दूरदर्शन भवन के भूतल पर एसी संयंत्र स्थित है।उन्होंने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Anamika goel

Anamika goel

Never Give Up..

    Next Story