दिल्ली में सरेआम डबल मर्डर, दो दिन पहले जेल से छूटी गर्भवती महिला की हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात
राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक शख्स ने अपनी गर्भवती पत्नी को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया. इस दौरान बीच में आए युवक को भी आरोपी ने गोली मार दी. इस हमले में महिला की मौत हो गई, जबकि पड़ोसी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हमलावर पति वारदात को अंजाम देकर वहीं रुका रहा और पुलिस आने पर सरेंडर कर दिया.
वारदात मंगलवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे की है. दरअसल, महिला की हत्या करने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि उसका पति था. उसी ने अपनी 8 महीने की प्रेग्नेंट पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक हत्या करने के बाद आरोपी वसीम मौके से भागा नहीं. जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो उसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
पुलिस के मुताबिक मरने वाली महिला का नाम शाइना था. वह 8 महीने से प्रेग्नेंट थी. शाइना 2 दिन पहले ही तिहाड़ जेल से बेल पर छूट कर बाहर आई थी. गर्भवती होने की वजह से ही उसे बेल मिली थी. शाइना एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल में बंद थी. पुलिस के मुताबिक 1 साल पहले ही शाइना की शादी वसीम से हुई थी. लेकिन इसके बाद शाइना एनडीपीएस एक्ट के तहत पकड़ी गई और उसे जेल भेज दिया गया.
इस दौरान वसीम की दोस्ती शाइना की बड़ी बहन के साथ हो गई और और दोनों साथ रहने लगे. बेल मिलने के बाद जब शाइना जेल से छूट कर बाहर आई तो वह शाइना से मिलने नहीं गया. इस दौरान शाइना को वसीम और उसकी बहन के रिश्ते के बारे में भी पता लग गया. इसी बात पर शाइना और वसीम का झगड़ा भी हुआ था. मंगलवार की सुबह निजामुद्दीन इलाके में दोनों के बीच झगड़ा हो रहा था.